बिछिया । 31 मई 2019 । भुआ बिछिया नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में आज संजय कुमार नरुला ने पदभार संभाला । संजय कुमार नरुला अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं । बिछिया नगर परिषद क्षेत्र काफी बड़ा और घनी आबादी वाला क्षेत्र है । और इस क्षेत्र में ऐसे ही किसी अधिकारी की जरूरत है जो अपनी जिम्मेदारियों और कार्यो के प्रति गंभीर और सजग रहे । बिछिया नगर क्षेत्र के कई लोगों ने नए अधिकारी के प्रभार लेने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और नगर के विकास में सहयोग देने हेतु अपनी बात रखी । नरुला ने अपना पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि नगर में विभिन्न विकास कार्यों की विधिवत रूप से योजना बनाई जाएगी और क्षेत्र के जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ मिलने के साथ जागरूकता भी बढ़े इस ओर क़दम बढ़ाया जाएगा ।