विश्व तम्बाखू निरोधक दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय मंडला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।

मंडला – विश्व तम्बाखू निरोधक दिवस के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय मंडला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।सर्वप्रथम सुबह 8 बजे सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे एवं नोडल अधिकारी डॉ अशोक शर्मा द्वारा समस्त चिकित्सक एव पैरामेडिकल स्टॉफ को सपथ दिलाई गई एवं तम्बाखू के उपयोग को बंद करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।तदोपरांत प्रशिक्षु स्टॉफ ओर चिकित्सालय स्टाफ द्वारा रैली निकालकर तंबाखू के दुष्परिणाम ओर उसके उपयोग को बंद करने सम्बधि संदेश दिया गया।द्वितीय चरण में जिला योजना भवन में कलेक्टर डॉ जे सी जटिया सर,की उपस्थिति में aco श्री अनिल कोचर जी ने  समस्त सी ओ जनपद पंचायत, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी,महिला बाल विकाश अधिकारियों एवं मैदानी कार्यकताओ को सपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सी एम एच ओ डॉ के सी सरोते, डॉ वाय के झरिया दी आई ओ,आर एम ओ डॉ आर के बघेल रोटरी क्लब से संजय तिवारी सहित तीनो विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर को तम्बाखू मुक्त बनाने की दिशा से विगत एक माह में चिकित्सालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर तलासी के दौरान जप्त गुटके के पांच कॉर्टून विनिस्टिकरन कि कार्यवाही के8 गयी।साथ ही सभी से अपील की गई कि तम्बाखू ओर उससे बने उत्पादों को नकार ओर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

रिपोर्ट – कपिल वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here