बीएसएनल टावर 20 दिनों से बंद

भाई बहन नाला – बीएसएनल टावर 20 दिनों ज्यादा  से बंद पड़ा हुआ है भाई बहन नाला मोतीनाला क्षेत्र का यह टावर 48 से 50 गांव को कोई भी इस टावर के बारे में सुनने को तैयार नहीं है बीएसएनएल विभाग अभी तक एक बार भी आकर नहीं देखा कि कहां से फाल्ट है यह कहां से बंद है बाकी और जगह की बीएसएनल टावर चालू है ग्रामीण जन को आज 20 दिनों से किसी का ऑनलाइन दुकान  संचालक सतीस माहेश्वरी का कहना हैं कि बी एस एन एल से बहुत प्रभावित हैं सरकारी कागज ऑनलाइन निकालने में बड़ी दिक्कत आती हैं , साथ ही मोबाइल सेंटर शॉप उमेश कुमार सोनी का भी आरोप हैं कि बाउचर , ओर सिम सब बंद पड़े हैं कोई भी विभागयीं अधिकारियों की इस ओर सुध नहीं हैं और ना ही कोई सुन्न ने वाला हैं बी एस एन एल भाईबहन नाला ( मोतीनाला की दूरसंचार कंपनियों की मोबाइल बन्द होने से सभी लोगको बड़ी दिक्कत आ रही ग्रामीण जनो में आक्रोश हैं जो लखन बंजारा विमुक्त घुमक्कड़ जाती सुनील शिवहरे , पवन भांडे , संजू बंजारा , बिनोद बंजारा , मोबाइल ,शॉप के उपभोक्ता , ओर ऑनलाइन दुकान वाले सभी बी एस एन एल बन्द होने से परेशान हैं ।

हरीश बिंझिया, भाई बहन नाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here