सुमरन एक हफ्ते पहले जंगल में हल की लकड़ी लाने गया था, तब से वापस नहीं लौटा है. सुमरन के अचानक गायब होने से परिवार परेशान है. जानकारी के मुताबिक सुमरन 7 जून से गायब है और सुमरन की तलाश में ग्रमीणों ने तलाश की मुहिम छेड़ी हुई है.
मंडला। मंडला जिले के इंद्री गांव का निवासी कलाकार सुमरन अचानक गायब हो गया. जिसकी तलाश गांव वाले तकरीबन एक हफ्ते से कर रहे हैं. जंगल की खाक छान रहे ग्रामीणों ने सुमन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी है, लेकिन अभी तक सुमरन का कोई सुराग नहीं लग पाया है.गुमशुदा कलाकार सुमरन की तलाश जारीग्रामीणों ने बताया कि सुमरन एक हफ्ते पहले जंगल में हल की लकड़ी लाने गया था, तब से वापस नहीं लौटा है. सुमरन के अचानक गायब होने से परिवार परेशान है. जानकारी के मुताबिक सुमरन 7 जून से गायब है और सुमरन की तलाश में ग्रमीणों ने तलाश की मुहिम छेड़ी हुई है.बताया जा रहा है कि सुमरन एक ऐसा कलाकार था, जो अपनी कल्पना को इस तरह पिरोया करता था कि हर कोई उसकी कलाकारी का दीवाना था, फिर चाहे वो बड़ी चट्टानों पर बनी कलाकृति हो या वॉल पेंटिंग से लेकर आदिवासियों की जीवनशैली हो या जंगल के दृश्य दीवारों पर रंग उकेरने की कलाकृति. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सुमन की किसी से रंजिश और विवाद भी नहीं था, लेकिन सुमरन के गायब होने के पीछे लोग तरह-तरह के कायास लगा रहे है. फिलहाल ग्रामीणों ने सुमरन को तलाश करने में पुलिस की मदद ली है .