मीडिया टुडे – लघु समाचार

जनसुनवाई में 101 आवेदकों ने बताई समस्याऐं

कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मंे लोगांे
की समस्याऐं सुनी। जनसुनवाई में 101 आवेदक ने अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुँचे। जनसुनवाई में
जिला पंचायत सीईओ जे. समीर लाकरा, संयुक्त कलेक्टर आशा कुसरे तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जिला पंचायत अनिल कोचर ने भी आवेदकों की सुनी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत घुघरा के समस्त ग्रामवासी नल-जल योजना से संबंधित
समस्या लेकर प्रशासन के समक्ष पहुंचे। खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानों में पानी की व्यवस्था से संबंधित समस्या में
जनसुनवाई में पहुंची। ग्राम मानेगांव, तहसील बिछिया के अंतर्गत मजदूरी भुगतान के संबंध में राशि दिलाये जाने
संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्रस्तुत किये गये। इसी प्रकार महिलाओं की पेंशन बढ़ाने संबंधी मांग, समस्त
ग्रामवासी ग्राम पंचायत चंदवारा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण की परेशानी से संबंधित
आवेदन भी प्रस्तुत किये गये। कलेक्टर ने राशन वितरण की समस्या के निराकरण के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी
को निर्देश दिये। इसी प्रकार जनसुनवाई में दिव्यांग के लिए उपकरण, आर्थिक सहायता संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए भी आवेदन प्रस्तुत किये गये हैं।

बच्चों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागृत करने नवाचार करें- डॉ. जटिया
आकस्मिक निरीक्षण करने कलेक्टर पहुँचे भानपुर खेड़ा एवं औरई छात्रावास

छात्रावासों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुये
बच्चों को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति भी जागृत किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने
बिछिया विकासखण्ड के जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास भानपुर खेड़ा तथा आदिवासी नवीन कन्या आश्रम औरई
का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये दिये। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बिछिया जितेन्द्र पटैल सहित
अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जटिया ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए बच्चों की पात्रता
का ध्यान रखा जाये। बच्चों की सतत् उपस्थिति बनाए रखने के लिए छात्रावास में बेहतर वातावरण तैयार किया
जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए बच्चों की उपलब्धि का स्तर बढ़ाने का
प्रयास किया जाये। प्रत्येक बच्चे की अकादमिक कठिनाईयों का आंकलन करते हुए उनका समुचित निदान भी किया जाये। श्री जटिया ने निर्देशित किया कि बच्चों को दिये जाने वाले भोजन में मीनू का अनिवार्यतः पालन करने के साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने छात्रावास के बंद पड़े आरओ को चालू कराने तथा छात्रावास भवन की खिड़कियों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छात्रावास भवन एवं परिसर की नियमित सफाई की जाये। रसोई कक्ष की स्वच्छता का ध्यान रखा जाये। परिसर में गंदा पानी एकत्रित न होने दिया जाये। श्री जटिया ने छात्रावासों की रसोई में एक्जॉस्ट फैन लगाने के निर्देश दिये। भोजन बनाने में लकड़ी का उपयोग न किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के आवास व्यवस्था तथा खाद्यान्न की उपलब्धता संबंधी जानकारी भी मांगी।

बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास करें

कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान छात्रावास के
कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण करें तथा रोपे गये पौधों की उचित देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए उन्हें पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास किया जाये। डॉ. जटिया ने कहा कि नये शिक्षण सत्र में नवाचार को अपनाते हुए बच्चों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्णं कार्य किया जाये। उन्हांेने बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उसका
अभिलेख भी संधारित किया जाये।

वन मंत्री ने ईको सेन्टर में ली विभागीय समीक्षा बैठक

वनमंत्री श्री उमंग सिंघार अपने दो दिवसीय शासकीय प्रवास के दौरान कान्हा पहुंचे।
उन्होंने कान्हा स्थित ईको संेटर में विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। वनमंत्री ने विभिन्न स्तर के
अधिकारियों, कर्मचारी, गाईड एवं वाहन चालकों की समस्याओं से संबंधित चर्चा की तथा इनके नियमानुसार शीघ्र
निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में क्षेत्र संचालक द्वारा टाईगर रिजर्व के कोर एवं बफर वन मंडलों से संबंधित वन्य प्राणी संरक्षण एवं वानिकी पर आधारित पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेंशन दिया गया। क्षेत्र संचालक ने अपने प्रेजेन्टेशन
में पार्क में चल रही संरक्षण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान वनमंत्री श्री सिंघार ने पार्क के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया। उन्होंने कान्हा स्थित पार्क इन्टरप्रिटेशन सेंटर भी देखा एवं इसके पुर्नउद्धार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान वनमंत्री ने बाघों को देखा। श्री सिंघार के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व एल. कृष्णमूर्ति, मुख्य वन संरक्षक जबलपुर वनवृत्त आर.डी. महाला, उपसंचालक अंजना सूचिता तिर्की एवं कान्हा टाईगर रिजर्व के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घुटास के लिए भूमि चयनित
कलेक्टर ने प्रस्तावित स्थलों का दौरा कर ग्रामीणों से की चर्चा

कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने घुटास में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के
लिए प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए प्रस्तावित भूमि के लिए ग्रामवासियों
से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम वासियों के साथ हाईस्कूल के पास, दूबा रोड तथा पशु चिकित्सालय के पास प्रस्तावित सभी स्थलों का तकनीकि अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। चिकित्सालय भवन के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप पशु चिकित्सालय के नजदीक के मैदान को उपयुक्त पाया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों ने भी अपनी सहमति जताई। कलेक्टर श्री जटिया ने निर्माण एजेंसी को स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को समय सीमा में
उचित गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए पीआईयू
(पीडब्ल्यूडी) को एजेंसी बनाया गया है। निर्माण कार्य की लागत 111.96 लाख निर्धारित है। इस अवसर पर ग्राम
वासियों ने भी निर्माण कार्य में आवश्यक सहयोग करने की मंशा जताई। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय
अधिकारी बिछिया जितेन्द्र पटैल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते सहित संबंधित विभागों
के अधिकारी, सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here