वर्षा पर्व का आयोजन – नारी विकास समिति मंडला

सावन का महीना भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण और त्योहारों से भरा हुआ महीना कहलाता है। नारी विकास समिति प्रतिवर्षानुसार इस महीने वर्षा पर्व का आयोजन किया गया , जिसमे सभी बहने पारंपरिक हरे परिधान में कजरी गीत ,नृत्य और झूले के साथ इसे आनंद पूर्वक आयोजन करती हैं। इस बार भी यह आयोजन धूमधाम से किया गया . कजरी, गीत, नृत्य, और झूले के साथ हमारे जीवन मे धर्म क्या है । इस विषय पर एक परिचर्चा और सह भोज का आयोजन नारी विकास समिति भवन में रखा गया,समिति की आजीवन सदस्य बनने इसमें सहभागिता करेंगी। और सभी धानी हरे परिधान से सुशोभित होकर पहुची श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पूर्व विधायक श्री संजीव उइके प्रदत्त वाटर कूलर का उदघाटन किया गया .

ये हुए मंचासीन

मुख्य आतिथ्य श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, अध्यक्षता श्रीमती मनोरमा दिक्सित, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि बाजपेयी एवम श्रीमती ललिता मोदी, सचिव श्रीमती अर्चना जैन एवम परम संरक्षक सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल।

ये रहे उपस्थित

उपस्थित बहने सभी आजीवन सदस्य सरिता गोयल, अनीता गोयल ,रजनी खरबंदा,ज्योति वीरानी,संजू लता सिंगौर,अनीता राय, सुरेखा तलेवाल,सपना बाजपेयी, नविता दुबे, सरोज अग्रवाल, रेखा सिहानी माधुरी सिहारे, माया सचदेव, नूपुर दुबे, प्रीति दुबे, माधुरी ठाकुर, प्रीति प्रजा पति, चमेली अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल,संगीता तिवारी,वंदना झा, सविता मोदी,संगीता अग्रवाल, प्रमिला अग्रवाल, रश्मि पाठक, चेतना पनरिया,वनश्री, सरोज परोहा, एवम अन्य बहने उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here