भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक संपन्न

सदस्यता पूर्ण होने पर ही होंगे संगठन चुनाव

भारतीय जनपा पार्टी जिला कार्यालय में संगठन पर्व में की गई सदस्यता की समीक्षा को लेकर जिला स्तरीय बैठक अयोजित की गई जिसमें सदस्यता अभियान की प्रगति को लेकर मण्डलध्यक्ष एवं मण्डल सदस्यता प्रभारियों से वन टू वन चर्चा की गई इस अवसर पर केन्दीय मंत्री मण्डला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उईके, जिलाध्यक्ष श्री रतन सिंह ठाकुर, जिला सदस्यता प्रभारी श्री आनंद कोचर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी ने सदस्यता कार्यक्रम के विषय में कहा की वर्तमान समय में भाजपा का पूरे देश में अनुकूल वातावरण है। हमें भाजपा की विचार धारा से जोड़ने के लिये आम नागरिकों के पास पहूँचने की जरूरत है। बूथ स्थर तक सदस्यता का निर्धारित लक्ष्य पूर्णं करना संगठन के सभी कार्यकार्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधीयों की सामूहिक जिम्मेदारी है। 20 अगस्त तक सदस्यता का डाटा एंट्री जिले स्तर पर पूर्ण करना अनिवार्य होगा। सदस्यता अभियान पूर्ण होते ही अगामी महीने से संगठन के चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। भाजपा के सक्रिय सदस्य बनने के लिये 25 नए सदस्य बनाना अनिवार्य है तथा निर्धारित प्रपत्र पर सदस्यों के नाम पूर्ण जानकारी के साथ मण्डल सदस्यता प्रभारी व मण्डलध्यक्ष के पास अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 13 अगस्त को सदस्यता कार्यक्रम को आंगे बढ़ाने एवं सदस्यता फार्म जमा करने हेतु प्रत्येक मण्डल में बैठक रखी गई है जिसमे  प्रभारी के रूप में निवास में श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, चिरईडोंगरी और नैनपुर ग्रामीण में श्रीमति सम्पतिया उईके, बीजाडाण्डी, नारायणगंज में श्री रतन सिंह ठाकुर, नैनपुर नगर व बम्हनी में श्री आनंद कोचर, मवई श्री नीरज मरकाम, घुघरी श्री बिजेन्द्र कोकडिया, बकौरी श्री राजेश पटैल, मण्डला नगर, ग्रामीण श्री प्रफुल्ल मिश्रा, बिछिया श्री महेन्द्र पटैल, अंजनिया श्री आशीष शर्मा, मोहगांव श्री शैलेष मिश्रा व श्री रोचीराम गुरूवानी मण्डलों मे बैठक लेने उपस्थित रहेंगे।


सुधीर कसार
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा मण्डला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here