विधायक के जाते शुरू हो गयी टोल वसूली

20 views

इधर विधायक धरना से उठे उधर ठेकेदार ने कर दी टोल टैक्स वसूली

प्लाजा में टैक्स के विरोध विधायक 3 घंटे तक धरने पर बैठे रहे अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रमुख सचिव से भी विधायक ने चर्चा की टोल टैक्स नहीं वसूलने की बात की ठेकेदार विधायक के सामने झुके और 7 दिन तक लॉन्ग रूट कमर्शियल वाहनों से सिर्फ टैक्स लेने की बात कही इसके बाद विधायक निवास धरने से उठ गए और उधर ठेकेदार फिर से वाहनों से टैक्स वसूली शुरू कर दि.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर मार्ग में जबलपुर मार्ग से डोभी से लेकर कटरा तक करीब 35 किलोमीटर का मार्ग खस्ताहाल है मंडला से जबलपुर जान जोखिम में डालकर यात्रा की जा रही है या बस 6 घंटे में जबलपुर पहुंच रही है घाट कटिंग कर दिए गए हैं सड़क खोदकर छोड़ दी गई है ऐसी स्थिति में मिट्टी में वाहन फस रहे हैं इसके बावजूद बरेला सालीवाडा टोल प्लाजा एन एच ए आई ने चालू कर दिया है इसके विरोध में निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले टोल प्लाजा के सामने धरना दिया करीब 3 घंटे तक काम भी लगा रहा एनएचएआई और एमपीआरडीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए विधायक डॉ मर्सकोले ने दमदारी के साथ मंडला की जनता की मांग रखी लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए निर्माण सड़क का टैक्स लेने की बात कही जिससे विधायक भी अपनी जिद पर अड़ गए और धरना जारी रखा इसके बाद ठेकेदार ने आकर विधायक से चर्चा की विधायक को आश्वासन दिया कि सिर्फ 7 दिन कमर्शियल वाहनों से टैक्स लेंगे जिससे विधायक ने धरना समाप्त कर दिया विधायक ने धरना स्थल से जाते ही शुरू कर दी गई है 28 अगस्त पर को रात्रि से पुनह टेक्स वसूली चालू कर दी गयी .

डॉक्टर मर्सकोले पहुचे दिल्ली

धरने के बाद 7 दिन सिर्फ लॉन्ग रूट कमर्शियल वाहनों से टैक्स लेने की बात होने पर निवास विधायक सड़क नहीं बनने तक वसूली ना हो इसके लिए दिल्ली गए हैं यहां अधिकारियों से बात कर प्रयास करेंगे कि टैक्स वसूली सड़क बनने तक प्रतिबंध लगाया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here