जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में 50 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं संयुक्त कलेक्टर आशा कुशरे ने लोगांे की समस्याऐं सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में राजराजेश्वरी वार्ड मंडला निवासी छोटी बाई ने आवास स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन दिया। मंडला नगर के खेल प्रेमी युवकों ने महात्मा गांधी स्टेडियम में होने वाली अनैतिक गतिविधियां रोकने तथा सुरक्षार्थ कैमरा लगाने की मांग की। घोंटखेड़ा नारायणगंज के रवीकुमार मरावी ने मृत्यु बीमा की राशि परिवारजनों को दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। चिखली की ऊषा बाई ने सर्पदंश से पुत्री की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। घुघरी के राजेन्द्र प्रसाद, गणेश प्रसाद ने कन्या आश्रम अधीक्षिका से गल्ला के पैसे दिलवाने की मांग की। इसी प्रकार केहरपुर के सुरेश सैयाम एवं अन्य ने सड़क निर्माण के संबंध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया।