पीड़ित परिवार को मदद की दरकार ,पत्नी व् भाई ने लगाई मदद की गुहार

नमस्कार मेरा नाम प्रियंका है मेरे पति अमित उपाध्याय है जो कि मंडला(म.प्र) में पेशे से एक फोटोग्राफर हैं। वे लगभग 2 साल से लीवर सिरोसिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका हम 2 साल से इलाज करा रहे हैं। अब डॉक्टर्स ने मुझे लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है तभी मेरे पति जीवित रह सकेंगे और इस कार्य हेतु मुझे लगभग 40 से ₹45 लाख का खर्च डॉक्टर्स द्वारा बताया गया है । हम अपनी सारी पूंजी पहले ही इलाज में खर्च कर चुके है, जो कि काफी महंगा इलाज था और हमारी मिडल क्लास फैमिली इतना ज्यादा फंड एकत्रित करने में असमर्थ है इसलिए मेरी आप सब से अपील है आप इस मैसेज को सिर्फ शेयर ना करें बल्कि मेरी वित्तीय सहायता जरूर करें मैं आपको बता देना चाहती हूं मैं खुद कॉलेज में अतिथि विद्वान हूं और अभी किसी तरह से हमारा घर मैनेज कर रही हूं। मेरे दो छोटे बच्चे हैं इन सब को देखते हुए मुझे आप सबकी मदद अपेक्षित है जब भी मेरे पति इस तरीके के मैसेज देखते थे। फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर उनसे जो मदद बन पड़ती थी वो खुद करते थे और लोगों को भी प्रेरित करते थे। आज उन्हें खुद इस चीज की अत्यंत आवश्यकता है । यदि PAYTM , GOOGLE PAY या किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन के माध्यम से मुझे थोड़ा भी सहयोग करते हैं तो यदि यह मैसेज लाखों लोगों को दिखता है तो मेरे पास मेरे इलाज हेतु पर्याप्त सहायता राशि एकत्रित हो सकती है बस एक छोटी सी मदद एक छोटा सा क्लिक एक छोटी सी राशि से ही मेरी मदद हो जाएगी इस पर विचार करें क्योंकि इससे मेरे बच्चों का भविष्य भी जुड़ा हुआ है इस मैसेज को सिर्फ शेयर करने से कुछ नहीं होगा मुझे आपकी असली मदद की आवश्यकता है जो कि आपके सहयोग करने से ही होगी वह सहयोग धनराशि है आपके पेटीएम गूगल पर या किसी भी प्रकार के ऐसे अन्य पेमेंट ऐप में जो छोटा बैलेंस होता है जैसे कि ₹126 तो आप ₹6 भी दान करके मेरी हेल्प कर सकते इससे आपको तो बहुत फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मेरी बहुत बड़ी मदद हो जाएगी। बड़ी-बड़ी दानदाता संस्थाओं से भी मेरा आग्रह है कि वे मदद हेतु आगे आयें और भी लोगों को प्रेरित करें ताकि मेरे पति स्वस्थ जीवन जी कर अपने परिवार का पोषण कर सकें धन्यवाद ।
दानदाता या दानदाता संस्थाएं संपर्क करें –
प्रियंका उपाध्याय (wife)
+91 94249 88335
आदर्श उपाध्याय (भाई)
+91 93995 64546

रोहित चौकसे ,निवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here