कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

                               कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने मंडला प्रवास के कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर व्यवस्थाऐं देखी। उन्होंने अस्पताल भवन में बारिश के मौसम में होने वाले लीकेज को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ईईपीडब्ल्यूडी श्री पटले को चिकित्सालय की सभी ओटी, छत तथा आवश्यक स्थानों की मरम्मत पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पूर्व ही सारी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लिया जाये। शिविर में लाभ लेने के लिए आने वाले मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। उन्होंने शिविर के दौरान भीड़ के नियंत्रण एवं उनकी सहुलियत के लिए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निःशुल्क शिविर के निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में भी बातचीत की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, संयुक्त आयुक्त अरविंद यादव, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सहित स्वास्थ्य, प्रशासन के अधिकारी एवं रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here