इनर व्हील क्लब के सदस्यों के द्वारा पौङी प्राथमिक शाला में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए प्रत्येक कमरे में पंखे तथा लाइट लगवाए गए । तथा इसी पाठशाला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों को हाथ धुलाई का कार्यक्रम कराया गया इसी पाठशाला में सफाई की सारी सामग्री जैसे झाड़ू, बाल्टीयां, मग्गे, साबुन हैंड वाश फिनाइल की बोतल रुमाल भी दिए गए एवं छात्र छात्राओं को स्वच्छता के तहत अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराई गई जिससे स्वच्छता को विशेष ध्यान में रखते हुए अभियान को सफलता मिले ।कार्यक्रम में इनर व्हील की अध्यक्षा श्रीमति अनुमेहा सेठ, सचिव सुनीता पमनानी , आई एस ओ अनुराधा चौरसिया , अनीता चन्दौल, आरती बृजपुरिया ,सविता मोदी एवं शाला परिवार उपस्थित रहे । शाला प्रबंधन ने इनर व्हील क्लब के योगदान को सराहा और सभी को धन्यवाद दिया ।
