मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जानकारी दी कि पूर्ण टीकाकरण 90 प्रतिशत प्राप्त करने के उद्देश्य से ’’सघन टीकाकरण पहल’’ तीन चरणों सितम्बर, अक्टूबर एवं नवम्बर 2019 में प्रत्येक माह की 23 तारीख से रविवार, अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर 7 कार्यदिवसों में आयोजित किया जाना है, जिसका प्रथम चरण 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जन समुदाय से अपील की है कि अपने 0 से 2 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को ग्राम आरोग्य केन्द्र, आंगनवाड़ी में लाकर टीकाकरण करायें। शासन की उद्देश्य यह है कि एक भी बच्च एवं गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.के. झारिया ने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय मिशन इंद्रधनुष की तर्ज पर सघन टीकाकरण सुदृढ़ीकरण पहल Intensified Immunization Initiative (I.I.I.) के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण नहीं किया गया हो अथवा छूट गये हैं, ऐसे उपस्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम, शहरी वार्ड जिनमें पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत 80 से कम है जिले के कुल 144 उप स्वास्थ्य केनद्र 80 प्रतिशत से कम पूर्ण टीकाकरण हेतु चयनित है, उनमें सघन टीकाकरण सुदृढ़ीकरण पहल चलाया जावेगा ।