भाई बहन नाला – मोतीनाला के माँ शेरावाली दरबार मे अनंत कलश जल रहे हैं माता शेरावाली दरबार में लगातार 15 वर्षो से जलती हैं अनंत कलश दोनों पक्षों में चैत्र नवरात्र एवं कुँवार नवरात्रि में जलती हैं कलश बड़ी मन्नत के साथ यहाँ माता शेरावाली के दरबार में में भक्त लोग ज्योत जलाते है सब के कष्टों ओर दुःख का अंत होता है यहाँ यहाँ माता शेरावाली दरबार मन्दिर में लगातार रोज भक्तो का ताँता लगता है मां शेरावाली मन्दिर में छतीसगढ़ राज्य , मध्यप्रदेश के कई जिलों के भक्त जन आते हैं और नवरात्रि में सभी भक्त जन आस्था के साथ रुक कर दोनों टाइम पूजा पाठ करते हैं साथ ही यहाँ की प्रसाद भी बहुत बड़ा महत्वपूर्ण हैं जो श्राध्लु गण ग्रहण करते हैं ।
