वार्ड क्रमांक 14 में ’शहर सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम संपन्न
’शहर सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों को ई-नगरपालिका की सेवाऐं मुहैया कराने हेतु एम डाऊनलोड करवाने, स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता ऐप डाऊनलोड करवाने, सूखा-गीला कचरा पृथक-पृथक रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु वार्डवासियों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का निरीक्षण संभागीय आयुक्त राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा किया गया तथा जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने जनता को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उक्त शिविर में डिजिटलाईजन को बढ़ावा देने जन समुदाय को जानकारी दी गई कि ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से जानकारी दी जाकर जलकर का भुगतान किये जाने हेतु जन समुदाय को प्रेरित किया गया। शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया तथा पार्षदगण द्वारा वार्ड का भ्रमण कर लोगों की समस्याऐं सुनी गई।