स्मॉल वंडर किड्स ने किया रास गरबा

मस्ती में झूमे रास गरबा में नैनिहाल

नवरात्र के पावन पर्व पर स्मॉल वंडर किड्स स्कूल मैं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रास गरबा का आयोजन किया गया  रास  गरबा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्ले ग्रुप , नर्सरी , जूनियर केजी ,  सीनियर केजी के बच्चों ने सहभागिता दिखाएं वही प्राइमरी से कक्षा पहेली से चौथी  के बच्चों ने गरबा में प्रतिभागिता दिखाई।  कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुशील मिश्रा जी के द्वारा किया गया पहले स्कूल संचालिका मीनू सिंह चौहान द्वारा माननीय मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि जी के द्वारा किया गया।   सर्वप्रथम शिव तांडव स्त्रोत पर आधारित डांस  प्रस्तुत किया गया जिसमें कक्षा चौथी पर तीसरी के छात्र  स्वरित पटेल , समीर सिंगौर , रणवीर सिंह राजपूत , देव चंद्रौल और सर्वेश चौरसिया ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी इसके  पश्चात ढोलीडा ढोल बजाए बजाय गाने गुजराती सॉन्ग प्ले ग्रुप और नर्सरी क्लास के बच्चों प्रस्तुति जिसके पश्चात राधे राधे की धुन पर जूनियर केजी के बच्चे ने  अभिभावकों का मन मोहा वही  सीनियर केजी क्लास के बच्चों ने साइकल साइकल की धुन  पर गरबे का आनंद उठाया क्लास फर्स्ट और सेकंड के बच्चों सार्थक सोनी , शौर्य मिश्रा , अलिशबा मालिक , दिव्या चंद्रौल , लोकेन्द्र उइके  , प्रवेश झरिया , तन्मय चंद्रौल ने मोर बनी थानघाट करे गाने पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी जिसके पश्चात कार्येक्रम में ओल्ड पास्ड आउट ग्रुप ने अपने सहियोगी मित्रो के साथ ढोलिडा , राधे राधे और कमरिया सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अभिभावकों  ने भी   गरबा किया। अभिभावकों की प्रस्तुति के बाद गरबा में प्रतिभागी रहे सभी बच्चो को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here