
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने नवीन माध्यमिक शाला भरभेली का निरीक्षण किया। उन्होंने शाला की साफ-सफाई, विधिवत अभिलेखों का संधारण तथा शाला में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति आदि प्रोत्साहन योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा स्कूल की छत से पानी टपकने की शिकायत की गई जिस पर कलेक्टर ने छत की मरम्मत कराने के निर्देश दिए ।