स्मॉल वंडर किड्स स्कूल में हुआ दिवाली सेलिब्रेशन

0 views

विगत दिवस स्मॉल वंडर किड्स स्कूल में प्रति वर्ष की भांति दिवाली सेलिब्रेशन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपों को सजाकर मंच पर मनमोहक झांकी द्वारा कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें प्रभु श्री राम की दरबार की रूप देखने को मिला कार्यक्रम में बच्चों को दिवाली के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया वहीं धनतेरस , नरक चौदस, दीपावली , गोवर्धन पूजा  व भाईदूज क्यों मनाया जाता है और इसके महत्व को भी बताया गया।  दिवाली सेलिब्रेशन में बहुत से आयोजन किए गए जिसमें ड्रामा रंगोली डांस व दीया डेकोरेशन किया गया।  ड्रामा में श्रीराम दरबार की झांकी का मनोहर मंचन किया गया जिसमें श्रीराम की भूमिका शौर्य मिश्रा ने निभाई , लक्समन का किरदार  अनुराग चौरसिया , हनुमान का किरदार देव चंद्रौल  , सीता का किरदार माही  पटेल , व  दरबार के अन्य किरदार पर अवनी कछवाहा ,यशस्वी मीणा , अलिशबा  मालिक , सईद  अल्मीर अली और फैजल खान आदि ने मंचन में विभिन्न किरदारों की भूमिका बड़े ही मोहक तरीके से निभाई वही रंगोली कंपटीशन में प्रतिभागी रहे रणवीर सिंह राजपूत ,  सर्वेश चौरसिया  नंदनी कुशवाहा देव चंद्रौल , भूमि कछवाहा , समीर सिंगौर , तन्मय चंद्रौल , दिव्या चंद्रौल , अलिशबा  मलिक , विहान हेड़ाऊ  और सार्थक सोनी ने बड़ी सुंदर रंगोली बनाई रंगोली कंपटीशन के विनर की घोषणा भी कार्यक्रम के अंत में की गई रंगोली प्रतियोगिता में रणवीर सिंह राजपूत प्रथम स्थान प्राप्त किया दुतीये  देव चंद्रौल  ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सर्वेश चौरसिया ने प्राप्त किया वही कॉन्सिलिएशन प्राइस के लिए विहान हेड़ाऊ  को दिया गया।   पूरे कार्यक्रम में सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों का बड़ा ही सराहनीय प्रदर्शन रहा। इसी के साथ बच्चो को बताया गया की क्यों इको – फ्रेंडली दिवाली मनाई जाती है और फटाको से होने वाले धुए से हमारा पर्यावरण  कैसे प्रभावित हो रहा है और फटाको से निकलने वाली तीव्र  ध्वनि से कैसे अस्वस्थ  और बुजुर्गो को कैसे तकलीफ होती है वही जानवर और पछियों  को भी धुए और फटाको से निकलने वाली तीव्र  ध्वनि से तकलीफ होती है।  बच्चो ने तीव्र  ध्वनि और अधिक धुए के फटाके न जलने का संकल्प  लिया जिससे हमारे पर्यावरण को भी सेफ रखा जा सके। पूरे कार्यक्रम में सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों का बड़ा ही सराहनीय प्रदर्शन रहा। वही स्टाफ का सहयोग भी सराहनीये रहा।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here