मीडिया टुडे – समाचार

0 views

कमिश्नर ने दिलाई शपथ

कमिश्नर श्री राजेश बहुगुणा ने राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्टर परिसर में शासकीय सेवकों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, एडीएम मीना मसराम सहित कलेक्टर परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी

सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती के अवसर पर जिला खेल विभाग द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया गया। सरदार पटैल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आडिटोरियम से ’रन फॉर यूनिटी’ दौड़ प्रारंभ हुई। दौड़ को नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। यह दौड़ रेडक्रॉस, बैगा-बैगी चौक, नेहरू स्मारक, एलआईसी, कलेक्ट्रेट होते हुए आडिटोरियम मेें संपन्न हुई। रैली के उपरांत राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम, एसडीएम सुलेखा उईके, जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर सहित प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।

स्थापना दिवस पर शासकीय कार्यालयों में रोशनी करने के निर्देश

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को समस्त शासकीय कार्यालयों, राष्ट्रीय महत्व के भवन एवं सार्वजनिक भवनों में रोशनी की जायेगी। अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here