मीडिया टुडे – समाचार

26 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस

                                                            अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जायेगा। 26 नवम्बर के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा सभी कार्यालय प्रमुखों को संविधान के अवसर पर भारत के संविधान की शपथ लेने संबंधी निर्देशित किया गया है।

कृषि उत्पादों के मानक क्रय-विक्रय के लिए 30 तक अभियान जारी

                                                            उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों को उत्तम गुणवत्ता का बीज, उर्वरक, पौध संरक्षण औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रबी 2019-20 हेतु जिले में 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। सघन अभियान के प्रभावी संचालन के लिए 9 विकासखण्ड स्तरीय एवं एक जिला स्तरीय दल का गठन किया गया। गठित दल द्वारा मिसब्रांड, अवैध परिवहन, अधिक कीमत सामान बेचना, बिना लायसेंस के बेचना, कालाबाजारी के प्रकरण, मानक एवं अमानक इत्यादि की जांच की जा रही है। 15 नवम्बर से चल रहे इस अभियान के तहत् अब तक उर्वरक 12 बीज के 17 एवं पौध संरक्षण औषधियों के 2 नमूने दल द्वारा एकत्र किए गए हैं। उर्वरक विक्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर पाई गई अनियमितताओं के विरूद्ध पांच कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं।

आनंदम के लिये जिला सम्पर्क व्यक्तियों की नियुक्ति

                                             आध्यात्म विभाग अंतर्गत संचालित राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयागी व जिला सम्पर्क व्यक्तियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर कार्यालय से जारी निर्देश के तहत संस्थान के कार्यों के सुचारू संचालन तथा शासकीय विभागों से सम्पर्क के लिये आनंदक का नामांकन किया गया है। जिले में जिला सम्पर्क व्यक्ति के रूप में विष्णु कुमार सिंगौर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा विकसित आनंद के टूल अल्पविराम के सत्रों के संचालन के लिये प्रशिक्षित आनंदम सहयोगी के रूप में मंडल संयोजक राजेश कुमार गुप्ता को अधिकृत किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रमुखों को क्रमशः शासकीय कार्यालय तथा संस्थाओं में अल्पविराम सत्रों के आयोजन के लिये आनंदम सहयोगियों की सेवाएं लेने के लिये निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here