खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
विष्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला प्रषासन के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग ने दिव्यांगजनों के लिये विविध कार्यक्रम आयोजित किये। प्रातः रैली के आयोजन के साथ ही दिव्यांगजनों के सामर्थ्य प्रदर्षन के लिये दिनभर कार्यक्रमों की प्रस्तुति जारी रही। महात्मा गांधी खेल मैदान में दिव्यांगजनों के लिये खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिले के दिव्यांगों ने सभी खेल स्पर्धाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेल स्पर्धाओं के तहत जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक तथा अन्य आयोजन किये गये। सभी दिव्यांगों ने अपने हुनर का प्रदर्षन करते हुये उत्साह और हौंसले से आगे बढ़ने का संदेष दिया। अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नगर पालिका परिसर स्थित टाऊन हॉल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल गायन, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विभिन्न आयोजनों में बेहतर प्र्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पूर्णिमा शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर षिवाली सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय अनिल कोचर, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी पीयूष पाण्डेय सहित दिव्यांगजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।