महिष्मति सर्वांगीण विकास समिति के द्वारा चलाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत महाराजपुर में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें समिति की सदस्यों के साथ ही कन्या विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं, सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया
मंडला के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर मैं सैकड़ों छात्राओं ने हैदराबाद की घटना के खिलाफ मौन जुलूस निकाला साथ ही कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग की शाम करीब 4 बजे महाराजपुर कन्या शाला की करीब 700 छात्राओं ने स्कूल से मौन जुलूस निकाला जिसके बाद बजरंग तिराहे पर इकट्ठा होकर कैंडल जला हैदराबाद की रेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद हैदराबाद की घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की महिष्मति सर्वांगीण महिला विकास समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं के साथ ही,स्कूल के शिक्षक शिक्षिका भी सामिल हुए।
केंडिल मार्च के दोरान माहिष्मती सर्वांगीण विकास समिति मण्डला की कल्पना राजू अध्यक्ष, शशि पटेल सचिव,
कमला टांडिया,शिखा श्रीवास्तव, सुनीता सोनी,संगीता दुबे,अनन्या गोलवरकर,किरण ठाकुर,सीमा तिवारी,मनीषा शिववंशी,अंजली मिश्रा, लष्मी पटेल, ममता चौरसिया,सीमा अग्रवाल,हेमलता झरिया, आदि उपस्तिथ रही .