स्मॉल वंडर किड्स स्कूल में मनाया क्रिसमस

 स्मॉल वंडर किड्स स्कूल में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन किया गया। जिसमें सभी क्लास के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल में नर्सरी से कक्षा चौथी तक के बच्चों ने क्रिसमस के विभिन्न कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें विशेष रूप से कक्षा चौथी के छात्रों ने प्रभु यीशु के ऊपर उनके जन्म को लेकर ड्रामा का मंचन किया। जिसमें बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी कहानी के बारे में इस मंचन के द्वारा बताया। इसके साथ ही कक्षा पहली के बच्चों ने क्रिसमस के ऊपर समर्पित बड़ा ही मनोहर नृत्य प्रस्तुत किया। प्री प्राइमरी क्लास में भी सभी बच्चों ने नर्सरी एल केजी यूकेजी से डांस की प्रस्तुति दी गई। बता दे कि विद्यालय में प्रत्येक सेलिब्रेशन को बड़ी ही उत्साह  के साथ मनाया जाता है। जिससे कि बच्चे साल भर पढऩे वाले विभिन्न धर्मों के त्योहारों से अवगत हो सकें कार्यक्रम में स्टाफ का सहयोग रहा। वही प्ले गु्रप के बच्चों के द्वारा भी कविता  पर एक्शन के साथ डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य मीनू  सिंह चौहान ने अपना मार्गदर्शन दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here