द्वितीय चरण अंतर्गत फसल ऋण माफी योजना संबंधित बैठक सम्पन्न

 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय  में शनिवार को जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत द्वितीय चरण के अंतर्गत ऋण माफी की प्रगति जिले में हुई कार्यवाही को लेकर समीक्षा करने के लिये राज्य स्तरीय दल के पीके सिद्धार्थ, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, संभाग जबलपुर, डीके श्रीवास्तव, प्रभारी संयुक्त संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विीााग भोपाल पहुंचे हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी बैंक मर्यादित मण्डला, लीड बैंक अधिकारी मण्डला, उप-संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मण्डला से जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत अब तक जिले में हुई कार्यवाही की प्रगति एवं लंबित प्रकरणों के कारणों की समीक्षा की गई, जिसमें पंचिंग के लिये शेष प्रकरण, गांव के मैपिंग के लिये कृषक सदस्यों के ग्राम का डाटा के संशोधन की अद्यतन स्थिति, शेष प्रकरणों के गांव के मैपिंग में आ रही समस्या, पिंक पार्ट-1 एवं पिंक पार्ट-2 के सदस्यों में की जा रही कार्यवाही, स्वीकृति प्रकरणों में संशोधन की कार्यवाही, बैंक शाखा स्तर में लंबित प्रकरणों में निराकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here