युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद

0 views

उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको नहीं यूवाओ के प्रेरणा दायक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मार्गदर्शन देते हुए गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने रक्तवीरो को हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दीं एवं व्रन्दावन से पधारे पूज्यनीय गुरुदेव को जब संगठन की सेवा के विषय पर जब जानकारी लगी तब उन्होंने मिलने के लिए देवगांव से बुलावा भेजा मंडला 35/किलोमीटर दूर और अपने आसन पर सभी भाईयों को बुलाकर सभी को साधूवाद दिया एवं गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल को अपना संदेश यूवाओ एवं मातृशक्तियों को देने के लिए 10/मिनट का अवसर दिया /गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल ने संछिप्त में गाय माता क्यो जरूरी है एवं रक्तदान के फायदे बताने के साथ साथ लोगों को दी चेतावनी की अभी भी वक्त रहते सम्भल जाओ गाय अपने घरो पर बाधो, ध्यान रखना गाय नहीं बचेगी, तो देश भी नहीं बचेगा ना ही आपकी ऊँची ऊची महल अटारी बचेगी, एवं आप जहाँ हो वही से देश सेवा कर सकते हो, बाडर पर जाना ही जरूरी नहीं है

गौ पुत्र दिलीप चन्द्रौल के साथ डाँ दिलीप चन्द्रौल जी पदमी से तो ब्लाक अध्यक्ष मयंक अग्रवाल के साथ अंजनिया से उपाध्यक्ष अंकुश झा और रतनपुर अध्यक्ष राजा झरिया पहुचे तो कार्यक्रम में शामिल होने सचिन गुप्ता जबलपुर से आ गये वहीं मोहगाव ब्लाक अध्यक्ष भाई योगेन्द्र झरिया ने संगठन की सेवा करके जो खुशी महसूस करते हैं सभी लोगों से शेयर की आपके मार्गदर्शन में अध्यक्ष कोमल झरिया ने भी अपने लोगों के सामने संगठन में जुडकर सेवा देना अपना सोभाग्य बताया की आज हम लोगों की सेवा देकर उनके दुख के समय काम आ रहे हैं आप रहे संगठन से उपस्थिति मेघराज झरिया, भूपेंद्र झरिया, वैभव झरिया, अंजनी पदम, गजेंद्र झरिया, दीदार झरिया, कौशल झरिया, राज कुमार झरिया, महेन्द्र झरिया, दुर्गेश झरिया, गौरव झरिया, हेमंत राधे, में सभी देवगांव ईकाई के पदधिकारी रहे उपास्तिथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here