मीडिया टुडे – समाचार

संगम घाट में पानी में डूबने से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

एडीएम को 30 दिन में जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश

                                                            जिला दण्डाधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर संगम घाट महाराजपुर में ग्राम पंचायत बरगवां निवासी 15 वर्षीय बालिका कुमारी सृष्टि उर्फ कुमकुम ठाकुर की पानी में डूबने से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी दिए हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मीना मसराम को 30 दिवस के भीतर मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए आदेशित किया है। श्रीमति मसराम 15 जनवरी को हुई उक्त दुर्घटना के कारण, मेले के दौरान सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्थाऐं, इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने संबंधी सुझाव तथा अन्य जरूरी तथ्यों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

मतदाता दिवस के आयोजन के लिए दायित्व निर्धारित

                                                            जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने 25 जनवरी को जिला मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए दायित्व निर्धारित कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत् उन्होंने नगर पालिका परिसर मंडला में नेशनल वोटर्स डे समारोह के आयोजन के लिए एसडीएम सुलेखा उईके, सीएमओ नगर पालिका प्रदीप झारिया, आरआई, अतुल कसार एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं पटवारी को नियुक्त किया है। इसी प्रकार शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय में प्राचार्य आरडी कॉलेज, तहसीलदार अनिल जैन, आरआई सीआर पन्धा एवं क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं पटवारी को नियुक्त किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला महाराजपुर में प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, आरआई अजय श्रीवास्तव, पटवारी गीतेन्द्र बैरागी एवं क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं पटवारी को नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री आवास के तहत् 25 तक दावे -आपत्तियां आमंत्रित

                               प्रधानमंत्री आवास योजना भागीदारी में किफायती आवास घटक अंतर्गत पंजीकृत 194 हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन नगरपालिका परिषद मंडला द्वारा कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में 13 जनवरी तक आपत्तियां आवश्यक दस्तावेजों के साथ आमंत्रित की गई थी। सीएमओ ने बताया कि अब 25 जनवरी तक हितग्राहियों की सूची के संबंध में दावे आपत्तियाँ आमंत्रित की गई है।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पुरूस्कारों के लिए 31 जनवरी तक भेजें जानकारी

                                                            कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जायेगा। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को पुरूस्कृत किया जायेगा। आगामी 24 अप्रैल के पुरूस्कारों के लिए ऑनलाईन नामांकन भेजे जाऐंगे। नामांकन के लिए 2018-19 मूल्यांकन वर्ष होगा। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सामान्य और विषयात्मक श्रेणी के लिए तीनों स्तर की पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरूस्कार, ग्राम पंचायत को ग्रामसभा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरूस्कार, ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास पुरूस्कार तथा बाल हितैषी ग्राम पंचायत पुरूस्कार प्रदान किए जाऐंगे। अतिरिक्त सीईओ ने समस्त सीईओ जनपद को पुरूस्कारों के नामांकन के लिए 31 जनवरी तक आवश्यक जानकारी जिला पंचायत कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।

कल होगा साईकिल दिवस का आयोजन

                                                            अतिरिक्त सीईओ ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के अनुक्रम में 18 जनवरी को देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी साईकिल दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त सीईओ जनपद को साईकिल डे के आयोजन के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवासियों द्वारा रैली के आयोजन के निर्देश दिए हैं। ग्रामवासियों के द्वारा रैली में सामूहिक रूप से 50-100 लोगों के समूह में न्यूनतम 4 से 5 किलोमीटर साईकिल चलाई जायेगी।

कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश के लिए 29 तक आवेदन आमंत्रित

                                                            सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विशिष्ट विद्यालयों कन्या शिक्षा परिसर एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवी एवं नवमी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 9 जनवरी से प्रारंभ है तथा अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है। 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवई, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछिया, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगंज, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजाडांडी, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला, रा.अ.बा.क. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला, हाईस्कूल बिंझिया परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। जिले के समस्त संस्था प्रमुख प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में कक्षा 5वी एवं 8वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित करने के लिए अभियान चलाकर ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें।

25 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र में मनाया जायेगा वोटर्स डे

                                             जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय वोटर डे के रूप में मनाया जायेगा। इसी क्रम में जिला स्तर एवं जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। डॉ. जटिया ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उनके क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को प्रत्येक केन्द्र के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य या उनकी अनुपलब्धता की स्थिति में किसी भी सामाजिक स्तर के वरिष्ठ व्यक्ति को जो किसी राजनैतिक दल से संबंधित न हो को मतदाता दिवस के समारोह के अतिथि के रूप में आमंत्रित कर, नेशनल वोटर डे के बारे में परिचय देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में नियुक्त किए जाने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे विविध आयोजन

                                             जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कॉलेज एवं स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न टीमों का गठन कर प्रतियोगियों का चयन एवं परिणाम तैयार करने के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मंडला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

धान उपार्जन 20 जनवरी तक

                                                            जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में धान उपार्जन का कार्य 20 जनवरी तक संचालित होगा। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक आयुक्त सहकारिता, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, समस्त सहायक एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी तथा समस्त उपार्जन केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में उपार्जन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

नई रेत खनन नीति लागू होने से रेत व्यापार में आएगी पारदर्शिता

श्री जायसवाल द्वारा सफल निविदाकारों को स्वीकृति सूचना-पत्र वितरित

                                                            खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने कहा है कि प्रदेश में नई रेत खनन नीति लागू होने के बाद अब रेत व्यापार में पारदर्शिता आएगी और अवैध रेत उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी। श्री जायसवाल भोपाल में 37 जिलों के सफल निविदाकारों के स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि अब न्याय-संगत और पर्यावरण नियमों के अंतर्गत ही रेत उत्खनन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि 200 रेत खदानें तत्काल शुरू होंगी। शेष खदानें निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने और नियमों का पालन करते हुए आने वाले डेढ़ से दो माह में शुरू होंगी। खनिज साधन मंत्री ने बताया कि नई रेत नीति से राज्य सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि नई रेत खनन नीति में पर्यावरण के साथ आम नागरिकों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। सिया अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव ने सफल निविदाकारों को आश्वस्त किया कि आवेदन प्रस्तुति के बाद पर्यावरण संबंधी प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी किये जाएंगे और हस्तांतरण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। मुख्य वैज्ञानिक श्री संजीव सचदेवा ने निविदाकारों को नियमों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here