28 जनवरी तक मनाया जायेगा आनंद उत्सव 2020
जीवंत सामुदायिक नागरिक, नागरिकों को जिंदगी में आनंद का संचार करता है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए 28 जनवरी तक आनंद उत्सव 2020 का आयोजन किया जायेगा।
आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आनंद उत्सव की मूलभूत भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आनंद उत्सव 2020 आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
25 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मनाया जायेगा वोटर्स-डे

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय वोटर डे के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने जिला स्तर एवं जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक मनाने के निर्देेश दिए हैं। डॉ. जटिया ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को उनके क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को प्रत्येक केन्द्र के अंतर्गत आने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य या उनकी अनुपलब्धता की स्थिति में किसी भी सामाजिक स्तर के वरिष्ठ व्यक्ति को जो किसी राजनैतिक दल से संबंधित न हो को मतदाता दिवस के समारोह के अतिथि के रूप में आमंत्रित कर, नेशनल वोटर डे के बारे में परिचय देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में नियुक्त किए जाने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर कॉलेज एवं स्कूलों में निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं विभिन्न टीमों का गठन कर प्रतियोगियों का चयन एवं परिणाम तैयार करने के लिए सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मंडला को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास के तहत् दावे -आपत्तियां आमंत्रित करने की अंतिम तारीख कल
प्रधानमंत्री आवास योजना भागीदारी में किफायती आवास घटक अंतर्गत पंजीकृत 194 हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन नगरपालिका परिषद मंडला द्वारा कर दिया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में 13 जनवरी तक आपत्तियां आवश्यक दस्तावेजों के साथ आमंत्रित की गई थी। सीएमओ ने बताया कि अब 25 जनवरी तक हितग्राहियों की सूची के संबंध में दावे आपत्तियाँ आमंत्रित की गई है।