पानी की किल्लत से जनता हलाकान

टाटरी– ग्राम पंचायत टाटरी के द्वारा नलजल योजना संचालित थी परंतु बोरबेल धसक जाने पानी की त्राहि त्राहि मच गई है। पूरे गांव में जल संकट छा गया है ग्रामीणजन परेशान है। शुक्रवार को आक्रोशित महिलाएं ने टाटरी पंचायत में धरना प्रदर्शन किया आनन फानन में पी एच ई विभाग के एस डी ओ आये एवं एक सफ्ताह में पानी की समस्या को दूर करने की बात कही। पंचायत द्वारा हाल ही में समस्या को देखते हुए पी एच ई विभाग को लिखित में कई बार लेटर भेजा गया पी एच ई विभाग ने नया बोर भी किया गया वह सफल नही हुआ दूसरा बोर भी खेरमाई मोहल्ला में किया गया वह भी उतना सफल नही रहा 300 फिट गहराई के बोर से पर्याप्त मात्रा में पानी नही निकल रहा है। पानी की किल्लत को देखते हुए महिलाएं आक्रोशित होकर पंचायत में जाकर बैठी सरपंच सचिव द्वारा पी एच ई के एस डी ओ को फ़ोन सूचना देकर बुलवाया गया मौके में टाटरी पुलिस भी पहुँची। जनप्रतिनिधि व मीडिया मौके में पहुँच कर जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात पी एच ई के एस डी ओ को कहां।

भरत यादव , टाटरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here