
मंडला-‘शुध्द के लिए युध्द ‘विषय पर अंतर-महाविद्यालयीन ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय जे.एम.सी गर्ल्स कॉलेज में प्राचार्य डॉ.शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व अपर कलेक्टर मंडला श्रीमती मीना मसराम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।उनका स्वागत डॉ शरद नाररायण खरे ने किया ।निर्णायक के रूप में श्री डी के दुबे ,श्री संजय मिश्रा व आयशा परवीन उपस्थित रहे ।मंडला ज़िले के समस्त महाविद्यालयों के श्रेष्ठ चयनित वक्ताओं ने भागीदारी की । कार्यक्रम का संयोजन-संचालन डॉ आराधना दुबे ने किया ।खाद्य व औषधि विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस विशेष आयोजन में विभाग से अधिकारी वंदना जैन व गीता तांडेकर उपस्थित रहीं ।उन्होंने जानकारियां देकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे ने कहा कि इस अभियान की सफलता तभी संभव है जब उपभोक्ता के साथ-साथ उत्पादक, कृषक, विक्रेता, व्यवसायी, उद्योगपति, निर्माता, उद्योगपति हर एक ईमानदार व समाज के प्रति कर्तव्यपरायण रहकर शासन-प्रशासन व्दारा चलाये अभियान में सहायक सिध्द हो ।मुख्य अतिथि महोदया ने युवाओं को इस अभियान में भागीदार बनाये जाने के महत्व पर प्रकाश डाला ।डिप्टी कलेक्टर शिवाली सिंह की विशेष उपस्थिति रही ।आभार प्रदर्शन डी के रोहितास ने किया ।प्राचार्य डॉ शरद नारायण खरे ने बताया कि तीन विजेताओं को प्रशासन व्दारा पुरस्कृत किया जाएगा,तथा प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का पात्र होगा ।