महिला की आपत्तिजनक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाला आरोपी दमोह से गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मंडला श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देषन मे सायबर अपराधो के प्रति चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत मंडला पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानो में छात्र-छात्राओं को एवं सोशल मिडिया, प्रिंट मिडिया व अन्य संसाधनों के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों से निरंतर अवगत कराया जा रहा है।

पंजीबद्ध अपराधः- थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 502/2019 धारा 354(ग) भादवि 66ई, 67 ,67ए आई0टी0 एक्ट।

गिरफ्तार आरोपीः-राहुल डागोर पिता स्व0 गोरेलाल डागोर उम्र 23 साल निवासी ग्राम चंडी
चैपडा चैबिसा थाना जबेरा जिला दमोह ।
जप्त विवरणः- घटना मे प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम।

पुलिस अधीक्षक मंडला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारी को सायबर संबंधित अपराधो में तत्काल निकाल करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.12.2019 को थाना कोतवाली मे पीडिता ने आकर रिपोर्ट की थी कि, राहुल डागांेर निवासी चंडी चैपड़ा चैबिसा जिला दमोह द्वारा उसकी अपात्तिजनक फोटो वाट्सएप्प पर वायरल कर दि हैं । जिस पर थाना कोतवाली मंडला में अपराध क्रमांक 502/19 धारा 354(ग) भादवि 66ई, 67 ,67ए आई0टी0 एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल को निर्देषित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुये सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर अनु0अधि0मंडला0 ए0व्ही0 सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीलेश दोहरे के नेतृत्व मे टीम रवाना कर आरोपी राहुल डागोर को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चंडी चैपड़ा चैबिसा जिला दमोह से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम जब्त किया गया।
विशेष भुमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे, उनि0 राजेन्द्र पवार, सायबर सेल प्रभारी उनि0 उमेश यादव ,प्र0आर0 मनोज डेहरिया, आर सुंदर भलावी ,मानसिंह परस्ते,सूर्यचन्द बघेल,सुरेश भटेरे की विशेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here