पंजीबद्ध अपराध : – थाना बिछिया , अपराध क्रमांक 185 / 2019 धारा 363 भादवि । पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम बालक बालिकाओं की दस्तायाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला श्री दीपक कुमार शुक्ला के दिशा निर्देश में अपहृत एवं गुम बालक एवं बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं ।
घटना का विवरण : – दिनांक 19 . 07 . 2019 को प्रार्थी द्वारा उसके नाबालिग लड़की के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराया था । जिस पर से थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 185 / 2019 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । मामले की कायमी के बाद से ही बिछिया पुलिस द्वारा बालिका की तलाश लगातार कर रही थी , प्राप्त जानकारी के अनुसार एस0डी0ओ0पी0 बिछिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बिछिया कुलदीप खत्री के नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 20 . 03 . 2020 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया ।
विशेष भूमिका – दस्तयाबी मे प्रभारी बिछिया कुलदीप खत्री , उप निरीक्षक के0सी0 प्रधान , आर0 ‘ अरविन्द बर्मन महिला आर० संगीता एवं सायबर सेल की विशष भूमिका रही ।