फग्गनसिंह कुलस्ते ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 1 करोड़ रुपए

मण्डला सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 1 करोड़ रुपए और एक माह का वेतन

मण्डला संसदीय क्षेत्र के लिए पूर्व में दिए 40 लाख 

कोरोना महामारी के इस दौर में मण्डला सांसद केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते न केवल पीड़ितों और अभावग्रस्त लोगों की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियानों में एक कार्यकर्ता के रूप में सक्रियता के साथ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क में हैं,बल्कि इस महामारी से लड़ाई के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने में भी पीछे नहीं हैं लगातार अन्य राज्यो से पैदल आने वाले नागरिकों को आवागमन  की  सुविधा मुहैया कराकर हर संभव मदद पहुँचा रहे हैं, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि श्री कुलस्ते ने सांसद के तौर पर अपना एक माह का वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना से लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की कार्यवाही की है।  केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद श्री कुलस्ते ने पूर्व में मण्डला संसदीय क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था व अन्य संसाधनों के लिए चालीस लाख रुपये की स्वीकृति का पत्र कलेक्टर मण्डला को भेजा है उन्होंने अपने एक माह का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष प्रदान करते हुये एमपीलेड्स कमेटी के चेयरमैन को पत्र लिखकर अपनी सांसद विकास निधि में से एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए सहमति प्रदान की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here