कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में जहां जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएं एवं राहत जारी की गई है, वही सामाजिक संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन भी ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति गदिया एवं ग्राम पर्यावरण समिति खरपरिया के सहयोग एवं रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड फाउंडेशन की वित्तीय सहायता से फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी मंडला ने पोषक ग्राम गदिया एवं खरपरिया के ग्रामीणों को आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया। ये गांव मुखयतः बैगा प्रधान में गांव हैं और मटियारी डैम से विस्थापित हैं। कोरोना लॉकडाउन की वजह से गरीब ग्रामीण परिवारों पर आजीविका से संबंधित संकट उपस्थित हुआ है। एफसीएस गैर सरकारी संगठन में इन दोनों गांव के लगभग 140 परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया खाद्य सामग्री के अंतर्गत आटा, राहर दाल, शक्कर ,खाद्य तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, धनिया एवं डेटॉल साबुन सम्मिलित हैं। इस सामग्री का वितरण गैर सरकारी संगठन एफईएस ने ग्रामीण स्तरीय समिति के सदस्य एवं जनपद अधिकारियों के सहयोग से किया।