दीपक के भोजन पेकेट मिटा रहे लोगो की भूख

घुघरी – कोरोना नामक बीमारी आने से देश भर में आपदा जैसी स्थिति आ गयी है जहां शासन प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। वही समाजसेवी जन निरंतर लॉक डाउन के दिन से सेवारत है । घुघरी में दवाई दुकान के संचालक निशांत लखेरा की पहल पर जरूरत मंद लोगो के लिए भोजन बना पैकेट में रख कर बाटने की मुहिम चालू हुई । फिर दीपक नामदेव को जानकारी लगी उनके साथ फिर ऐसे और भी समाजसेवी जो सहयोग कर रहे सब मिलकर घुघरी में भोजन पैकेट, निशुल्क मास्क वितरण , डिटोल साबुन आदि दी। गयी।

आप सभी और हमारी टीम के सहयोग से19 दिन की सेवा में आज 14 अप्रैल 2020 तक मे लगभग 3000 भोजन पैकेट एवं 900 मास्क बाटे गए। आगे आप सब से आग्रह करते है। इस कार्य को आप लोग भी आगे बढ़ाए। आज अंतिम दिवस का भोजन वितरण का कार्य दिवस हम लोग का पूरा हो गया।
भोजन पैकेट बना कर जरूरत मंद गरीब लोगों को घर मे सुबह शाम दिया गया ।भोजन बनाने वितरण करने में निशांत लखेरा की धर्मपत्नी सपना लखेरा , रितेश लखेरा सपरिवार लगे हुए थे। एवं पटवारी दर्शना चौहान, दीपक नामदेव, विकास दीक्षित, राजा,अन्नू आदि भी भोजन बंनाने वितरण में सहयोग कर रहे थे । शुरुवात22 घर के70 लोगों से हुई ग्यारहवें दिन से अभी 14 अप्रैल तक 25 घर के 76लोगो के भोजन बनाकर पैकेट सुबह शाम घर जाके दिए सबसे घर मे रहे निवेदन किया गया और आप सबसे भी अपील कर रहे है आप घर मे रहे सुरक्षित रहे। 5 अप्रैल को भारत वासियों ने जिस तरह मान प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर घर की सारी लाईट बंद कर दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च, फ्लैश लाइट एक साथ जलाकर 9 पीएम 9 मिनिट एकजुटता का परिचय एक बार पुनः करा दिया कोरोना जैसे बीमारी से भारत अवश्य जीतेगा । इस दौरान लगातार सेवा दे रहे डॉक्टर,नर्स, पुलिस,सफाई कर्मचारी,बैंक एवं पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी एवं समस्त सरकारी कर्मचारियों, मीडिया बन्धुओं एवं समस्त स्वंयसेवी जो जरूरत लोगों को भोजन सामग्री एवं भोजन वितरण कर रहे अन्य जगहों पर आप सभी का बहुत बहुत आभार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here