कोरोना संकट के इस वैश्विक महामारी में मण्डला नगरपालिका के लगभग 245 कर्मचारी निरन्तर स्वच्छता कार्य मे लगे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह द्वारा दी जानकारी अनुसार मण्डला नगर के स्वयंसेवको द्वारा 16 अप्रैल, गुरूवार प्रात: 06 से 07:30 के मध्य नगर के 24 वार्डों मे स्वच्छता कार्य कर रहे कर्मचारियों का नगर पालिका परिषद कार्यालय में पुष्प वर्षा कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। प्रात: सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन करते हुए प्रमुख रूप से पंकज जिला प्रचारक, विवेक मिश्रा नगर कार्यवाह, अरविन्द शर्मा, विकास सराफ, राहुल यादव, हीरानंद चन्द्रवंशी, अशोक पाण्डे, दीपचंद नंदा, आशीष यादव, राजन तिवारी, सौरभ यादव, अमित, प्रखर मिश्रा, विनोद श्रीवास, अंशुल सोनी, राम, शिवम कांसकार, नगर की सभी बस्तियों के स्वयंसेवक, दीपक सराफ, हेमन्त सोनी, श्याम श्रीवास, मणि कांसकार, वैशाखू नंदा, निकश्वर पटेल आदि नागरिक जन उपस्थित रहे ।