महिला मण्डल के सदस्यों नें पुलिस अधीक्षक मण्डला को पुष्प भेंट कर किया कोरोना के विरुद्ध लड़ रहे पुलिस के कोरोना वॅरियर्स का सम्मान

दिनांक 19.04.2020 को शहर के महिष्मती सर्वांगीण विकास समिति एवं श्रीहरी महिला मण्डल के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मण्डला पर पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला को पुष्प भेंट कर तथा आरती उतारकर जिलें के सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं नें जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये स्वयं की परवाह ना करते हुए लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिये प्रेरित करने तथा असहाय, गरीब, जरुरतमंद लोगों की मदद करने के लिये मण्डला पुलिस के कोरोना वरियर्स की एकस्वर में प्रशंसा की तथा शहर एवं जिले के समस्त नागरिकों की ओर से आभार प्रकट किया । इस अवसर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा भी जिले के समस्त नागरिकों द्वारा लाकडाउन का पालन करवाने में प्रशासन को किये जा रहे सहयोग की सराहना करते हुए उपस्थित महिलाओं को उनके द्वारा किये जा रहे सम्मान के लिये धन्यवाद दिया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा आमजनता से पुलिस तथा जिला प्रशासन को लाकडाउन का पालन करवानें में सहयोग प्रदान करने तथा लाकडाउन के नियमों का पालन करने की पुनः अपील की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here