मण्डला कलेक्टर और एसपी ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,लॉक डाउन की आंशिक छूट पर फिर होगी समीक्षा

मण्डला जिले को ग्रीन जोन होने के चलते आंशिक छूट दी गयी थी लेकिन लोगों के द्वारा इसका बेजा इस्तेमाल ने कलेक्टर और एसपी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि एक बार फिर इसकी समीक्षा हो क्योंकि सड़कों पर लोग भारी संख्या में बाहर निकल कर सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

मण्डला कलेक्टर और एसपी ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,लॉक डाउन की आंशिक छूट पर फिर होगी समीक्षा

मण्डला कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया और पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय में लॉक डाउन में दी गयी आंशिक छूट के साथ ही लगाई गई धारा 144 का जायजा लेने जब सड़कों पर निकले तो उनके द्वारा इस बात पर नाराजगी जाहिर की गई कि लोग किराना के लिए दी गयी आंशिक छूट का दुरुपयोग कर रहे हैं और सैकड़ों की संख्या में दुपहिया वाहनों से बाहर निकल रहे हैं जिसके बाद जहाँ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा ऐसे लोगों के चालान काटने के निर्देश दिए गए वहीं जिले के मुखिया के द्वारा भी नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे लोगों पर सख्ती की बात कहि गयी वहीं यह इशारा भी दोनो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी दिया गया कि अब लॉक डाउन में दी गयी आंशिक छूट पर फिर से समीक्षा की जाएगी और लोगों की भीड़ न निकले इसके लिए नए नियम बना कर उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा।

मण्डला के पड़ोसी जिले डिंडौरी में कोरोना पोजिटिब मिलने के बाद चैक पोस्ट तो बढ़ा दी गयी हैं लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही लापरवाही निश्चित ही अधिकारियो के लिए फिर से विचार का कारण बन रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here