एक लाख लोगों तक पहुँचने में हुए कामयाब,आप सभी का आभार

0 views

मीडिया टुडे की बढ़ती लोकप्रियता का आलम यह है कि अब इसने अपनी पहुँच एक लाख लोगों तक बना ली है और यह सब सम्भव हुआ है आप सभी सम्मानीय दर्शकों और पाठकों के सहयोग से वो भी बहुत कम समय में।

जब मीडिया टुडे ने अपने कदम समाचार के इस बृहद क्षेत्र में रखी थी तब हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी लोगों तक अपनी विस्वनीय छवि बनाना क्योंकि बहुत से मीडिया संस्थान और ग्रुप के बीच हमने वो मुकाम सिर्फ और सिर्फ आपके सहयोग से पाया है और यही वजह है कि मीडिया टुडे नेटवर्क ने न कभी समझौते किये न ही खबरों की होड़ में उन खबरों को तहजीब दी जिनसे आपका सरोकार ही न हो,एक लाख लोगों तक पहुँच बनाने के अवसर पर हम आप सभी का आभार प्रेषित करते हुए यह यकीन दिलाते हैं कि बिना समझौता किये मीडिया टुडे खबरों की विश्वसनीयता कायम रखते हुए निरन्तर जनता के सरोकार की खबरें आप तक लाता रहेगा।
धन्यवाद।

आपका सबका स्नेहकांक्षी
‘मीडिया टुडे’ परिवार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here