
जिला मण्डला में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती से लाकडाउन को लागू किया गया है । इसी बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे पवित्र माह रमजान की शुरुआत भी इसी सप्ताह हो रही है । एक माह तक चलने वाले पवित्र रमजान के महीनें में जिले में लागू लाकडाउन के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सामूहिक आयोजन ना करने, घरों में ही नमाज अदा करने सहित अन्य महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिये दिनांक 22.04.2020 को जिला दण्डाधिकारी मण्डला द्वारा योजना भवन में शहर के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला दण्डाधिकारी मण्डला डा. श्री जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों से पवित्र रमजान माह के दौरान सभी मुस्लिम समाजजनों को लाकडाउन का पालन करने तथा अपने घरों में ही नमाज अदा करने के लिये समझाने के सबंधं में चर्चा की गई । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशन पर रक्षित निरीक्षक मण्डला द्वारा बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों, तथा प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस लाईन मण्डला में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तैयार किये गये फेसमास्क वितरित किये गये । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा रमजान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये फेसमास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने, साबुन से बार-बार हाथ धोने तथा सेनेटाईजर का प्रयोग करने पर जोर देते हुए पुलिस तथा प्रशासन को सहयोग करने की अपील मुस्लिम धर्मगुरुओं तथा गणमान्य नागरिकों से की गई ।