‘लखपति बना मीडिया टुडे परिवार’

एक वर्ष से कम समय में ‘मीडिया टुडे’ के पाठकों की सँख्या एक लाख के जादुई आँकड़े के पार पहुँच गई.यह आप सब सुधि पाठकों के सहयोग और स्नेह का सुखद परिणाम है.

‘मीडिया टुडे’ के जन्म से ही हमारा प्रयास रहा है,कि हम समाचारों को विश्वनीयता की कसौटी पर परखने के पश्चात ही आप तक पहुँचायें.हमें अपार हर्ष है,कि हम आज तक अपने इस उद्देश्य में सफल रहे हैं.हमने बिना दुराग्रह और पूर्वाग्रह के सभी समाचारों को प्रस्तुत किया.वो चाहे राजनीतिक समाचार रहे हों,या प्रशानिक.स्थानीय समस्याओं से लेकर क्षेत्रीय समस्याओं तक हमने,बिना किसी लाग लपेट के आपके समक्ष प्रस्तुत किया.

यही वजह है,कि हम आपके विश्वास को बनाये रखने में सफल रहे हैं.हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है,कि आपका यह स्नेह और विश्वास पूर्व की भांति हमारे साथ बना रहेगा.आपका यह स्नेह और विश्वास हमारा सम्बल हैं.इससे हमें भविष्य में,और अधिक अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी.आप सब स्वस्थ्य रहें,सुरक्षित रहें,इसी कामना व धन्यवाद के साथ,

आपका सबका स्नेहकांक्षी
‘मीडिया टुडे’ परिवार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here