अप्रैल माह की मासिक नहीं – वात्सल्य प्ले स्कूल

वात्सल्य प्ले स्कूल एक परिवार है। आज सभी covid19 महामारी की वजह से काफी व्यक्तिगत एवं आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है। मंडला शहर में लॉक डाउन के कारण सभी को स्वयं की सुरक्षा के लिए कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। परिवार में हर समय हर परिस्थिति में हम एक।दूसरे का साथ देते है।
इसीलिए स्कूल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि वात्सल्य प्ले स्कूल में इस सत्र में किसी भी क्लास के किसी भी विद्यार्थी से अप्रैल माह की माशिक फीस नही ली जाएगी।जो पहले से पढ़ रहे हैं या जिन्होंने इस सत्र में नया प्रवेश लिया है। यह हमारी तरफ से एक छोटी सी कोशिश आप सब का कुछ सहयोग करने की। पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नही होगा। पूरा पाठ्यक्रम क्रमवद्ध तरिके से पूर्णतः पढ़ाया जाएगा।

घर मे रहे, स्वस्थ रहे , सुरक्षित रहे ।
और हमारे नन्हे मुन्ने सितारों का ध्यान रखे।

वात्सल्य प्ले स्कूल,कबीर चौक मंडला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here