कोरोना वायरस के कारण फैली वैश्विक महामारी के बीच आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक त्यौहारों तथा इसी सप्ताह से प्रारंभ हो रहे पवित्र रमजान माह के दौरान जिले में लाकडाउन के पालन की समीक्षा के लिये पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । दिनांक 23.04.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारीयों से उनके अनुभाग में लाकडाउन की स्थिति, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति तथा आगामी त्यौहारों के चलते कानून व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा बैठक के दौरान सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को रमजान माह के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में रात के समय पट्रोलिंग करवाने तथा लोगों से लाकडाउन का पालन करवाने के लिये निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में आने वाले बार्डर चेकपोस्ट पर नियमित रुप से भ्रमण कर चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को चेकिंग के संबंध में ब्रीफ कर जिले के बाहर से आने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से जाँच कर अनाधिकृत प्रवेश को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों के लिये आवश्यक सुविधाओं तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षा उपायों फेसमास्क, पीपीई किट, सेनिटाईजर, साबून आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये भी निर्देशित किया गया ।
बैठक में चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारेंटाईन में भेजने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गये साथ ही अपने-अपने क्षैत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु कार्यरत स्वास्थ, राजस्व, आयुष, नगर पालिका, तथा पंचायत आदि विभागों से सामंजस्य स्थापित कर जिले में बाहर से आये संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग शहरी तथा देहात क्षेत्रों में लाकडाउन की स्थिति तथा उसके पालन में आ रही व्यावहारिक कठनाईयों को लेकर भी विस्तार से चर्चा कर सभी क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, सब्जी, राशन आदि की आपूर्ति की जानकारी एकत्र करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों में वितरित करने हेतु अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को दिये गये फेसमास्क, सेनेटाईजर, पीपीई किट के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही थाना तथा चौकी पर तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ के संबंध में निर्धारित सुरक्षा मापदण्डों के पालन को लेकर भी चर्चा की गई । वर्तमान में जिला मण्डला में 04 पुलिस कर्मचारियों को पुलिस लाईन स्थित आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेशन में रखा गया है जिनमें से 02 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाया गया है । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के स्वास्थ की नियमित रुप से समीक्षा करने हेतु तथा स्वास्थ खराब होने पर उन्हें तत्काल आईसोलेशन में भेजने हेतु निर्देशित किया गया तथा लगातार ड्युटी कर रहे कर्मचारियों के लिये क्रमानुसार सप्ताह में 01 दिन के लिये रेस्ट देने की व्यवस्था भी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

कोरोना वायरस संक्रमण से जिले की आमजनता के बचाव हेतु लगातार कार्यरत समस्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा दिन-रात किये जा रहे प्रयास को लेकर पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सराहना की गई । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा विश्वास व्यक्त किया गया कि आने वाले दिनों में भी जिला मण्डला के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इसी प्रकार पूरे उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगें ।