105 मजदूरों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
जिले के 105 मजदूरों को मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत एक हजार रूपये के मान से कुल 1 लाख 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बताया कि बेहतर अवसर की तलाश में जिले के मजदूर प्रदेश के बाहर जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराने के लिए मैप आईटी से प्राप्त डाटा, मोबाईल नंबरों की लोकेशन अनुसार जिले के संबंधित मजदूरों का बैंक खाता नंबर सहित अन्य जानकारियों का सत्यापन प्रबंधक, अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक शाखा मंडला द्वारा कराया जाने के पश्चात 1000/- हजार रूपये प्रति मजदूर की दर से 105 मजदूरों को कुल 1 लाख 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।