मण्डला जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से कारण लाकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है परंतु मण्डला जिला ग्रीन जोन में होने के कारण शासन द्वारा जिले में सभी प्रकार की दुकानों को प्रातः 07 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक खोलने की छूट भी दी गई है । लाकडाउन में मिली छूट के कारण सुबह 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाजारों में आम जनता की आवाजाही बढ़ गई है ।इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को सुबह के समय अपने अधिकतम स्टाफ के साथ अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर व्यापारियों तथा आम जनता को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने तथा संक्रमण से बचने के उपाय करने के लिए समझाईस देने के लिये निर्दशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.05.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिलें के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, सब्जी मण्डियों, तथा मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च किया गया । जिले के बडें कस्बा क्षेत्र वाले थानों मुख्यतः कोतवाली, महाराजपुर, बिछिया, नैनपुर, निवास आदि क्षेत्रों में थाना प्रभारियों द्वारा थाने के उप निरीक्षकों के नेतृत्व में दल बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में पैदल भ्रमण हेतु रवाना किया गया । सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वार पैदल भ्रमण के दौरान बाजारों में सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिग हेतु गोल घेरे बनवाकर दुकानदारों तथा ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये समझाईस दी गई । इस दौरान बाजारों में अनावश्यक घुम रहे व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहनों पर दो सवारी बैठे लोगों को भी लाकडाउन का पालन करने अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी पुलिस द्वारा दी गई ।