पिंडरई निवासी मकसूद पिता रियाज (उम्र 34 वर्ष) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मकसूद नागपुर में काम करता है जो 5 मई को सुबह मंडला आने के पश्चात पिंडरई गया और विद्यानगर में अपने चाचा के यहां रुका था। उसने बाहर से आने की जानकारी पुलिस को दी थी। बुखार आने पर उसने स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जिससे उसका बुखार खत्म हो गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खबर दिए जाने पर कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया के निर्देश पर मकसूद का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव प्राप्त हुई है। मकसूद एवं उसके चाचा सहित परिवार के सभी सदस्यों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। मकसूद के अनुसार वह किसी के घर आया गया नहीं है फिर भी प्रशासन द्वारा उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया द्वारा पिंडरई के विद्यानगर को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।
