लाकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घुमने वालों के विरुद्ध मण्डला पुलिस की सख्ती, थाना घुघरी तथा थाना बिछिया द्वारा 19 वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
मण्डला जिलें में लागू लाकडाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिये प्रशासन द्वारा शाम 07 बजे के पश्चात किसी भी प्रकार के परिवहन को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है । इस अवधि में केवल आवश्यक वस्तुओं के परिवहन तथा आवश्यक सेवाओं के जुड़े व्यक्तियों के वाहनों को ही लाकडाउन में छूट प्रदान की गई है । मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लगातार आमजनता को लाकडाउन के नियमों के प्रति जागरुक करने तथा जानबूझकर उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में थाना घुघरी तथा थाना बिछिया द्वारा दिनांक 17.05.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में लाकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह बाहर घुमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया । इस दौरान थाना पुलिस द्वारा बेवजह बाहर घुमने वाले वाहन चालकों को पकड़कर थाने लाया गया जहाँ उन्हें कोरोना वायरस से स्वयं के बचाव के लिये लाकडाउन के महत्व के बारें में समझाईस दी गई । लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को उनकी गलती का अहसास करवाने के उपरांत वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर उन्हें आईंदा लाकडाउन का उल्लंघन ना करने की नसीहत देकर छोड़ा गया । इस कार्यवाही के दौरान घुघरी पुलिस द्वारा कुल 13 दो पहिया वाहनों तथा थाना बिछिया द्वारा 06 वाहनों जिसमें 04 सवारी आटो तथा 02 दो पहिया वाहन को पकड़कर कुल 6000/- का जुर्माना वसूल किया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में मण्डला पुलिस द्वारा लाकडाउन का पालन करने के लिये लोगो को लगातार समझाईस दी जा रही है तथा इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही भी निरंतर जारी है ।
