मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने घुघरी विकासखण्ड के अंतर्गत अलग-अलग गांव में संचालित मनरेगा के कार्यों का मैदानी निरीक्षण किया। उन्होंने घुघरी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खमतरा एवं जुनवानी में मेढ़बंधान कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्य में संलग्न मजदूरों से चर्चा करते हुए मेढ़बंधान कार्य और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। जिला पंचायत सीईओ ने मेढ़बंधान के कार्य से खेत की जल ग्रहण क्षमता तथा पैदावार पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी विस्तार से बताया। इसी प्रकार उन्होंने घुघरी ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे नहर लिंक कार्य की प्रगति देखी। घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम लाटो में नदी पुर्नजीवन के अंतर्गत चैकडेम कार्य का निरीक्षण भी किया।
जिला पंचायत सीईओ ने कार्य पर उपस्थित श्रमिकों से चर्चा कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में समझाया। कार्यस्थल पर मौजूद हितग्राहियों ने बताया कि खेत में मेढ़बंधान का कार्य हो जाने से अब धान एवं राहर जैसी फसल की पैदावार में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। सीईओ हुड्डा ने उपस्थित मजदूरों को कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, चेहरे को मॉस्क, गमछा या रूमाल से ढ़ंकने एवं समय-समय पर हाथ धोने की समझाईश दी। उन्होंने घुघरी जनपद सीईओ को मनरेगा कार्यस्थलों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।