रक्तवीर उपेन्द्र ने जिला हॉस्पिटल में एडमिट स्वाति नन्दा 20 वर्ष ककाईया निवासी जिन्हें 3 यूनिट ब्लड लगना है आज एक यूनिट की जरूरत पर मरीज के लिए b पोजिटिब का राक्तदान किया।
गौ पुत्र दिलीप चन्दौल से पेसेन्ट के भाई ने बताया कि 3/यूनिट ब्लड लगना है जबलपुर में ईलाज होना है इसलिए संगठन की ओर से मंडला में ही ब्लड लगवाया जा रहा है ताकि जबलपुर में परिवार के लोग परेशान ना हो।
हम आप जैसे रक्तविरों का बहुत बहुत धन्यवाद करते है ओर आशा करते है कि आप किसी अनजान को नया जीवनदान देते रहेंगे ककाईया अध्यक्ष प्रदीप बरया, रवि नन्दा, सचिन गुप्ता रहे उपस्थित

आज भरी दोपहर में संगठन के खडदेवरा ईकाई के पदाधिकारि डोनर: कृष्ण कुमार ठाकुर A+ पोजिटिव पेसेन्ट अल्का सिगरोरे डिलीवरी केस A+पोजिटिव ब्लड डोनट किया (वहीं मांगा ईकाई के अध्यक्ष डोनर: विवेक पटेल ने जिला अस्पताल आकर B+पोजिटिव ब्लड पेसेन्ट :स्वाति नन्दा /ककाईया को दूसरे दिन भी ब्लड डोनट किया वहीं संगठन से राजेन्द्र बरमाईया को O+पोजिटिव तो वही नारायणगंज टिकरिया (देवगांव के 15/वर्ष का बालक राजा अपनी बिमार मां के लिए ब्लड के लिए भटक रहा था मां के शरीर में 2.ग्राम ब्लड ही था दिलीप चन्दौल ने तुरंत आकर ब्लड दिलवाया एवं आगे के लिए पदाधिकारियों युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष :राहुल जैन, एवं जिला अध्यक्ष : विवेक परिहार से मुलाकात करवाया और बच्चे को भरोसा दिलाया कि ब्लड के लिए संगठन आपके साथ हैं चिंता मत करो .
