मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जनसमुदाय को बताया कि ग्राम बक्छेरादौना के भगडीटोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया के मार्गदर्शन में 5 घरों को कन्टेनमेन्ट कर दिया गया है। 31 व्यक्ति को होम कोरेन्टाइन कर दिया गया एवं 17 लोगो को जिले के जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर मे कोरेन्टाइन किया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा 4 टीम तैयार कर ग्राम बक्छेरादौना में 26 मई को सर्वे किया गया। एक टीम द्वारा कन्टेनमेन्ट एरिया एवं 3 टीम द्वारा बफर जोन में सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में 211 घर का सर्वे किया गया। जिसमें 995 व्यक्ति 10 वर्ष से कम बच्चें 137, 60 वर्ष से अधिक 97 वृद्ध व्यक्तियों का सर्वे करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला में कोरेन्टाइन 17 लोगों का कोरोना जाँच के लिए आई.सी.एम. आर. और मेडिकल कॉलेज सेम्पल भेजा गया एवं रिर्पाेट प्रतीक्षित है। संदिग्ध व्यक्ति कोई नही है। 211 घरों में 995 व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम कोरोनटाइन किया गया है। स्क्रीनिंग के दौरान व्यक्तियों का समझाईश दी गई है कि व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह को मॉस्क या गमछे से ढंकें, बार-बार साबुन से हाथ धोए एवं लॉकडाउन-4 के नियमों का पालन करें।
ग्राम बक्छेरादौना में मण्डला नगरपालिका के द्वारा पूरे घरों और सडको को सेनेटाइज किया गया। किसी भी प्रकार के कोरोना लक्षण दिखाई देने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के लेण्डलाइन नंबर 07642-251079 तथा टोल फी नंबर – 104 पर संपर्क कर सकते हैं।