अलविदा जोगी:हां,मैं सपनों का सौदागर हूं और मैं सपने बेचता हूं…राजनीति में आना है या कलेक्टर ही रहना है…देखे पूरा जीवन सफर…

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी लंबी बीमार के बाद आज दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसा कई मौके आए हैं, जब वह मौत के मुंह से भी वापस आ चुके हैं। आइए उनके पूरे करियर पर एक नजर डालते हैं।
जन्म- 29 अप्रैल 1946
मृत्यु-29 मई 2020
राजनीतिक दल-छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस
अन्य राजनीतिक संबद्धताऐं -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जीवन संगी -डॉ. रेणु जोगी
पुत्र -अमित जोगी
छत्तीगसढ़ के पहले मुख्यमंत्री
जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ को राज्य का दर्जा दिया तो अजीत जोगी वहां के पहले मुख्यमंत्री बने। उस समय का उनका एक बयान बहुत चर्चित है कि, ‘हां, मैं सपनों को सौदागर हूं और मैं सपने बेचता हूं।’ हालांकि, बाकी के किसी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने उनका सपना खरीदना स्वीकार नहीं किया।

रिपोर्ट – देवेश देवांगन,छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here